About Book

एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता , कुशल संगठन शिल्पी , भारतीय तत्व ज्ञान के गहन एवं गंभीर अध्येता , मोहनजीत स्वार्थों से निरपेक्ष , सादा जीवन उच्च विचार के साक्षात् आदर्श, भारतीय संस्कृति एवं जीवन दर्शन के आधुनिक व्याख्याकार, ओजस्वी वक्ता, राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक , राष्ट्रीय महामंत्री एवं बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऐसे महामनीषी भारत के आधुनिक ब्रम्हर्षि पंडित दीनदयाल उपाध्याय को यह ग्रन्थ सादर समर्पित करते हुए में आत्मसुख की अनुभूति कर रहा हूँ।


No comments:

Post a Comment